फोटो गैलरी

Hindi Newsजब पोंटिंग बोले, 'शायद दोबारा विराट कोहली कभी खेल भी ना पाए तो...'

जब पोंटिंग बोले, 'शायद दोबारा विराट कोहली कभी खेल भी ना पाए तो...'

मौजूदा समय में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की हमेशा से तुलना होती रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान...

जब पोंटिंग बोले, 'शायद दोबारा विराट कोहली कभी खेल भी ना पाए तो...'
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Sep 2016 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मौजूदा समय में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की हमेशा से तुलना होती रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विरोधियों से कड़ी टक्कर मिलेगी और जो भी मानसिक रूप से मजबूत होगा उसका करियर बेहतर होगा।

बेस्ट बल्लेबाज की बहस खत्म करने का फिलहाल समय नहीं
ब्रेट ली ने हाल में कहा था कि फिलहाल कोहली बेस्ट क्रिकेटर हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों की अनदेखी की लेकिन लंबे समय तक उनके कप्तान रहे पोंटिंग का मानना है कि बेस्ट बल्लेबाज की बहस को खत्म करने का समय अभी नहीं आया है। पोंटिंग ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता (कि फिलहाल बेस्ट बल्लेबाज कौन है) मुझे सिर्फ इन खिलाड़ियों (कोहली, स्मिथ, विलियमसन और रूट) को खेलते हुए देखना पसंद है। फिलहाल कई ऐसे खिलाड़ी है जो समान करियर की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।'

पोंटिंग ने कहा, 'लेकिन उम्र कोहली के पक्ष में है। अब तक उसका वनडे इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। हम सभी को पता है कि इस बार आईपीएल में उसने क्या किया (चार शतक जड़े)। वह बेहद कुशल और प्रतिभावान खिलाड़ी है। इसके अलावा उसके पास रवैया है और बेस्ट बनना चाहता है और सर्वश्रेष्ठ तरीके से अपने देश की अगुआई करना चाहता है।'

'स्मिथ, विलियमसन और कोहली एक ही नाव पर'
पोंटिंग ने कहा, 'स्मिथ और विलियमसन भी उसी नाव पर सवार हैं। मुझे लगता है कि जो मानसिक रूप से बेस्ट होगा उसका करियर रिकॉर्ड बेस्ट रहेगा।' रिकॉर्ड के लिए कोहली ने अब तक 37 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़े हैं जबकि रूट, स्मिथ और विलियमसन के नाम पर क्रम से 18, 20 और 21 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने बराबर टेस्ट खेले हैं लेकिन कोहली ने अपने इन समकक्षों की तुलना में काफी अधिक वनडे क्रिकेट खेला है और उनके नाम पर पहले ही 25 शतक दर्ज हैं।

'...शायद दोबारा खेल भी ना पाए कोहली'
कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना के बारे में पूछने पर पोंटिंग ने कहा कि इन दोनों भारतीयों की तुलना अभी करना जल्दबाजी है। दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे पोंटिंग ने कहा, 'मैं कहूंगा कि विराट का करियर खत्म होने का इंतजार कीजिए। विराट अब भी काफी युवा है। कल उसे कोई बुरी चोट लग सकती है और हो सकता है वह दोबारा नहीं खेले और फिर शायद सचिन के साथ कोई तुलना नहीं होगी जिन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं और विराट ने 50 या 60 के आसपास। इसलिए कोई तुलना नहीं होगी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें