फोटो गैलरी

Hindi Newsभज्जी की डबल सेंचुरी: T20 में 200 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे बॉलर

भज्जी की डबल सेंचुरी: T20 में 200 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे बॉलर

इंडिया टीम के ऑफ स्पिनर और एक्सपीरिएंस बॉलर हरभजन ने टी-20 करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में सोमवार को हुए आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ स्टीव स्मिथ का...

भज्जी की डबल सेंचुरी: T20 में 200 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे बॉलर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया टीम के ऑफ स्पिनर और एक्सपीरिएंस बॉलर हरभजन ने टी-20 करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में सोमवार को हुए आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ स्टीव स्मिथ का विकेट झटकने के बाद यह रिकॉर्ड बनाया। वह भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जो टी-20 करियर में 200 विकेट झटके हैं।

IPL10 की खास और विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय

हरभजन सिंह ने सबसे कम टी-20 मैच खेलकर 200 लिए। उन्होंने 225वें टी-20 मैच में यह कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ पहले पारी के 13वें ओवर की छठी गेंद पर भज्जी ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की। टी-20 क्रिकेट में 200 लेने का कारनामा करने वाले वो तीसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं। इससे पहले अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट हासिल किए हैं। संयोग की बात ये है कि ये तीनों ही भारतीय गेंदबाज़ स्पिनर ही हैं।

EXCLUSIVE PHOTO: अपनी मंगेतर के साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आए जहीर खान

कुछ ऐसा है उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अभी तक खेले 225 मैचों में हरभजन ने 25.31 की औसत से 200 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 18 रन देकर 5 विकेट का प्रदर्शन रहा है। बात अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की करें तो उन्होंने अब तक 28 मैचों में 25.32 की गेंदबाज़ी औसत से 25 विकेट हासिल किए हैं। इंटरनेशनल लेवल पर उनकी बेस्ट बॉलिंग 12 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। 

धौनी को पाना चाहते हैं शाहरुख: बोले, अगली बार पजामा बेचकर भी खरीदूंगा

कम मैच खेलकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड

वैसे अगर टी-20 में सबसे धीमे 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की बात करें तो इस मामले में हरभजन सिंह का नाम तीसरे नंबर पर आ गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा मैच खेल कर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं केरॉन पोलार्ड जिन्होंने 286 मैच में 200 विकेट मुकम्मल किए हैं। वहीं उनके बाद नाम आता है एल्बी मोर्केल का जिन्होंने ये कारनामा करने में 237 मैच ख़र्च कर दिए। इसके बाद इस लिस्ट में काबिज़ हैं हरभजन सिंह, जिन्होंने 225 मैच खेलकर 200 विकेट झटके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें