फोटो गैलरी

Hindi Newsएडिलेड टेस्ट: जॉनसन ने विराट कोहली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा...

एडिलेड टेस्ट: जॉनसन ने विराट कोहली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर 2014 में खेला गया एडिलेड टेस्ट कई मायनों में बहुत खास था। इस मैच में विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, तो ऑस्ट्रेलिया...

एडिलेड टेस्ट: जॉनसन ने विराट कोहली को लेकर किया ये बड़ा खुलासा...
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Oct 2016 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर 2014 में खेला गया एडिलेड टेस्ट कई मायनों में बहुत खास था। इस मैच में विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, तो ऑस्ट्रेलिया फिल ह्यूज की दुखद मौत के बाद अपना पहला मैच खेल रहा था। इस मैच में मिशेल जॉनसन और विराट कोहली के बीच कुछ झड़प भी देखने को मिली थी। इस मैच में विराट कोहली को फेंकी गई एक गेंद को लेकर मिशेल जॉनसन ने एक बड़ा खुलासा किया है।

जॉनसन का बड़ा खुलासा
जॉनसन ने ऑटोबायोग्राफी 'Resilient' में इस घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि ह्यूज की मौत का पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बहुत गहरा असर पड़ा था। एक तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें ऐसा भी लगता था कि उनकी भी गेंदबाजी से किसी के साथ ऐसा हो सकता था। इस मैच में कोहली ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी। जॉनसन ने ऑटोबायोग्राफी में लिखा, 'मैं इस फैक्ट से लड़ता रहता था कि मैं भी वो गेंदबाज (जिसके बाउंसर से फिल ह्यूज की मौत हुई थी।) हो सकता था। मैं इस बात से डरा हुआ था कि मैं भी वो गेंदबाज हो सकता था जिसकी गेंद पर ह्यूज चोटिल हुआ था। बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकना मेरा काम था। तेज गेंदबाजी करना मेरा काम था। ह्यूज की मौत के बाद जब मैंने बाउंसर फेंकी और विराट कोहली के हेलमेट पर वो जा लगी तो मुझे बहुत गंदा लग रहा था। मुझे खुद से घिन आ रही थी। उसके बाद लंबे समय तक मैं शॉर्ट गेंद नहीं फेंक पाया था।'

ह्यूज की मौत बाउंसर गेंद लगने से हुई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच भारत के खिलाफ था। भारत की पहली पारी में मिशेल जॉनसन की एक गेंद कोहली के हेलमेट पर लग गई थी और वो गिर गए थे, इसके बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आकर कोहली से हाल-चाल लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें