फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पिन गेंदबाजी सीखने भारत आएंगे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

स्पिन गेंदबाजी सीखने भारत आएंगे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) शनिवार (14 मई) को स्पिन गेंदबाजी कोर्स के लिए आठ स्पिन गेंदबाजों को भारत भेजेगा। सीएसए के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर विनी बार्नेस ने बताया कि ये प्रोग्राम सीएसए के अजेंडे...

स्पिन गेंदबाजी सीखने भारत आएंगे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 11 May 2016 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) शनिवार (14 मई) को स्पिन गेंदबाजी कोर्स के लिए आठ स्पिन गेंदबाजों को भारत भेजेगा।

सीएसए के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर विनी बार्नेस ने बताया कि ये प्रोग्राम सीएसए के अजेंडे का खास फीचर है। ये साल में एक बार यो तो भारत में होता है या श्रीलंका में।  

चुने गए आठ स्पिन गेंदबाजों में बियोर्न फोरट्विन, साइमन हार्मर, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, शेपो तुली, एरन फांगिसो, डेन पीट और प्रेनेलन सुब्रायन शामिल हैं।

कोर्स में जानेवाले बल्लेबाजों में तेम्बा बावुमा, रीजा हेन्ड्रिक्स, मैन्गालिसो न्लेबेला, हेक्टर गोबेनी, स्टायन वान जिल और डेन विलास शामिल हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें