फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलिया का नया गेंदबाजी कोच बना यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया का नया गेंदबाजी कोच बना यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ेंगे। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को इस साल श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका समेत कई टीमों के खिलाफ...

ऑस्ट्रेलिया का नया गेंदबाजी कोच बना यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Apr 2016 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ेंगे। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को इस साल श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका समेत कई टीमों के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलनी हैं जिसे देखते हुये डोनाल्ड को अस्थाई रूप से टीम का गेंदबाजी कोच बनाया जा रहा है।

डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में खत्म हुई आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि डोनाल्ड ने अपने 10 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में टेस्ट मैचों में 330 और वनडे मैचों में कुल 272 विकेट लिए हैं।

उन्होंने स्टार तेज गेंदबाजों मोर्न मोर्केल, डेल स्टेन समते अनेक गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुर सिखाए हैं। वह इससे पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम से भी बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें