फोटो गैलरी

Hindi Newsबांग्लादेश के खिलाफ एंडरसन की धमाकेदार पारी, बनाया ये RECORD

बांग्लादेश के खिलाफ एंडरसन की धमाकेदार पारी, बनाया ये RECORD

94 में से 68 रन बनाए बाउंड्री से कोरी एंडरसन की महज 41 गेंद में खेली गई 94 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे टवेंटी-20 में 27 रन से हराकर सीरीज में क्लीन

एजेंसीSun, 08 Jan 2017 02:10 PM

94 में से 68 रन बनाए बाउंड्री से

कोरी एंडरसन की महज 41 गेंद में खेली गई 94 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे टवेंटी-20 में 27 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 
    
एंडरसन ने केन विलियमसन (60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की और अपनी बल्लेबाजी के दौरान 10 छक्के जड़े जो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही वो टी20 की एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वर्ल्ड के 5वें क्रिकेटर बन गए। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज से पहले कोहली का बयान, कहा...

इसके साथ ही वो टी20 की एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वर्ल्ड के 5वें क्रिकेटर बन गए। ये रिकॉर्ड एरन फिंच के नाम है, उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 14 छक्के जड़े थे। दूसरे नम्बर पर हैं रिचर्ड लेवी जिन्होंने 2012 में न्यूजीनैंड के खिलाफ 51 गेंदों में 13 छक्के लगाए थे। तीसरे और चौथे नम्बर पर क्रिस गेल हैं। गेल ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों में 10 छक्के और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में 11 छक्के लगाए थे।  

बांग्लादेश के खिलाफ एंडरसन की धमाकेदार पारी, बनाया ये RECORD1 / 2

बांग्लादेश के खिलाफ एंडरसन की धमाकेदार पारी, बनाया ये RECORD

बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

एंडरसन और विलियमसन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन ही बना सकी। 
    
तमिम इकबाल और सौम्य सरकार ने मिलकर पांचवें ओवर तक 44 रन बना लिए थे लेकिन तमिम 24 रन पर आउट हो गये। इससे 10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 89 रन पर दो विकेट खो दिये, जिसमें सरकार 42 रन पर पवेलियन पहुंचे। इसके बाद वो रन गति को कायम नहीं रख सके। 

हरभजन ने टीम सलेक्शन पर उठाया सवाल, बोले-कहां है करुण नायर    

बांग्लादेश के इस दौरे पर अब दो टेस्ट बचे हैं और टीम को सभी तीन वनडे और तीन टी20 में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। 

बांग्लादेश के खिलाफ एंडरसन की धमाकेदार पारी, बनाया ये RECORD2 / 2

बांग्लादेश के खिलाफ एंडरसन की धमाकेदार पारी, बनाया ये RECORD