फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिला टीवी प्रेजेंटेटर से 'फ्लर्ट' कर फंसे क्रिस गेल, भरना पड़ा भारी जुर्माना

महिला टीवी प्रेजेंटेटर से 'फ्लर्ट' कर फंसे क्रिस गेल, भरना पड़ा भारी जुर्माना

कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज को महिला टीवी प्रेजेंटेटर के साथ फ्लर्ट करना भारी पड़ गया है। इसके चलते उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि गेल ने इसके लिए माफी भी मांग ली थी। बिग बैश लीग...

महिला टीवी प्रेजेंटेटर से 'फ्लर्ट' कर फंसे क्रिस गेल, भरना पड़ा भारी जुर्माना
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 06 Jan 2016 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज को महिला टीवी प्रेजेंटेटर के साथ फ्लर्ट करना भारी पड़ गया है। इसके चलते उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि गेल ने इसके लिए माफी भी मांग ली थी।

बिग बैश लीग में गेल की टीम मेलबोर्न रेनेगेड्स के सीईओ स्टुअर्ट कोवेन्ट्री ने कहा, 'महिला टीवी प्रेजेंटेटर के लिए गेल की टिप्पणी काफी अशोभनीय थी और हम उन्हें निलंबित करने पर विचार कर रहे थे। हमने इस घटना के प्रकाश में आने के बाद गेल का इतिहास भी खंगाला लेकिन पिछले चार-पांच सप्ताह में गेल के बेहतर व्यवहार को देखते हुए हमने उनके ऊपर केवल 10,000 डॉलर का जुर्माना ही लगाया है।'

इससे पहले आलोचनाओं के घेरे में आए 36 वर्षीय गेल ने कहा, 'मैं तो बस मजाक ही कर रहा था। अगर मेरी टिप्पणी से उन्हें बुरा लगा हो तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।' हालांकि गेल ने कहा कि वह मैक्लॉगलिन से व्यक्तिगत रूप से बात नहीं कर पाये हैं।

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बीबीएल टूर्नामेंट के मैच के दौरान मेलबोर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए गेल ने 15 गेंदों पर 41 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी आतिशी पारी की मदद से उनकी टीम होबार्ट हरिकेन्स को पांच विकेट से हराने में कामयाब रही। गेल के आउट होने के बाद मैच के दौरान ही मेलिनी मैक्लॉगलिन उनसे सवाल करने पहुंचीं। मेलिनी के सवाल पूछने पर गेल ने कहा, 'तुम्हारी आंखें पहली बार देखना अच्छा लगा। मैंने तुमसे मिलने के लिए ही ऐसी पारी खेली। उम्मीद करता हूं कि मैच के बाद हम ड्रिंक्स पर चलेंगे, शर्माओ मत बेबी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें