फोटो गैलरी

Hindi Newsइंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान

एबीडी की होगी वापसी दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ओपनर एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उ

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 25 Jan 2017 01:59 PM

एबीडी की होगी वापसी

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ओपनर एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है। डिविलियर्स टीम की कमान संभालेंगे।

दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ 28 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। चोट के चलते डिविलियर्स पिछले साल जून से एक भी वनडे नहीं खेल पाए हैं। टीम में 22 वर्षीय तेज गेंदबाज लंगी एनगिदी को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने पहले दो इंटरनेशनल ट्वंटी-20 मैचों में छह विकेट लिए थे। टीम में क्रिस मौरिस की भी वापसी हुई है। आगे की स्लाइड में देखें किन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया...

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान1 / 3

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान

एबट और रोसो OUT

टीम में काइल एबट और रीली रोसो को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने कोलपाक से अनुबंध किया है। स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी कंधे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं, जिसके चलते उनके नाम पर भी विचार नहीं किया गया। चोटिल मोर्न मोर्कल भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए लेफ्टआर्म स्पिनर तबरेज शम्सी को लेफ्टआर्म स्पिनर आरोन फैंगिसो पर तरजीह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले 10 वनडे खेलने हैं। टीम के चयनकर्ताओं के संयोजक लिंडा जोंदी ने डिविलियर्स की टीम में वापसी पर खुशी जताई और कहा कि इससे निश्चित रूप से टीम में मजबूती आएगी। टीम में लेग स्पिनर इमरान ताहिर विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल हैं। आगे की स्लाइड में देखें दक्षिण अफ्रीकी टीम...

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान2 / 3

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान

टीम साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार है- एबी डीविलियर्स (कप्तान) ,हाशिम आमला, फरहान बेहरदिएन, क्विंटन डी कॉक ,जेपी डुमिनी ,फाफ डू प्लेसिस ,इमरान ताहिर ,डेविड मिलर ,क्रिस मौरिस ,वायने पानेर्ल ,लंगी एनगिदी, आंदिले फेहलुक्वायो , ड्वेन प्रिटोरियस ,कैबिसो रबादा और तबरेज शम्सी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान3 / 3

इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स की वापसी, संभालेंगे टीम की कमान