फोटो गैलरी

Hindi Newsचैंपियंस लीग की जगह शुरू होगा मिनी IPL!

चैंपियंस लीग की जगह शुरू होगा मिनी IPL!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने देश में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमैट टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि चैंपियंस लीग (सीएलटी) टी-20 की...

चैंपियंस लीग की जगह शुरू होगा मिनी IPL!
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Oct 2015 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने देश में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमैट टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि चैंपियंस लीग (सीएलटी) टी-20 की जगह जल्द ही मिनी आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।

ठाकुर ने कहा, 'इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठ संस्करणों के सफल आयोजन से हम बेहद ही उत्साहित हैं। फर्राटा क्रिकेट की इस लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर जमा होकर एकसाथ खेलते हैं। इस दौरान देश के युवा क्रिकेटरों को भी अन्य देशों के टॉप क्रिकेटरों के साथ एक ही मंच पर खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलता है।'

बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'हम एक घरेलू टी-20 लीग को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं और इसकी जगह पर एक नई लीग शुरू करना चाहते हैं जहां अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सके।'

उन्होंने कहा, 'लीग में खलने से जहां युवा खिलाड़ियों को टॉप खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करने के साथ उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा वहीं उन्हें कमाई करने के भी नए मौके भी मिलेंगे। इसके अलावा प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट से देश में नए युवा क्रिकेटरों की नई पीढ़ी को भी तैयार करने में मदद मिलेगी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें