फोटो गैलरी

Hindi NewsT-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन

टूटा भारत-वेस्टइंडीज मैच का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 56 गेंदों पर 116 रन जड़ डाले, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को ओटागो के खिलाफ टी-20 मैच में हार

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Dec 2016 07:15 AM

टूटा भारत-वेस्टइंडीज मैच का रिकॉर्ड

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 56 गेंदों पर 116 रन जड़ डाले, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को ओटागो के खिलाफ टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच का रिजल्ट कुछ भी रहा हो लेकिन एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर बन गया। इस मैच में करीब 500 रन बने जो टी-20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच इसी साल अगस्त में 489 रन बने थे और अब 497 रन का नया रिकॉर्ड बन गया है। अगस्त में लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 245 रन बनाये थे और भारत ने चार विकेट पर 244 रन बनाए थे। भारत भी एक रन से हारा था।

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन1 / 3

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन

रदरफोर्ड की जबरदस्त बल्लेबाजी

ओटागो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हामिश रदरफोर्ड (106) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 249 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसके जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम ने चार विकेट पर 248 रन बनाए और उसे भी एक रन से हार का सामना करना पड़ा। सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्स ने इसका पीछा बहुत शानदार ढंग से किया लेकिन जीत की दहलीज पर आकर वह महज एक रन से लक्ष्य से पीछे रह गई। जयवर्धने ने आखिरी दम तक कोशिश जारी रखी। वह पारी के 19वें ओवर में आउट हुए।

ICC RANKING: 42 सालों बाद अश्विन-जडेजा ने दोहराया इतिहास

चेन्नई टेस्टः भारत के 5 धांसू तो इंग्लैंड का एक बड़ा शर्मनाक RECORD

इरफान के घर आया नन्हा 'पठान', शेयर की SUPER CUTE PHOTO

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन2 / 3

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन

VIDEO: कुछ ऐसी रही आखिरी गेंद

उस समय सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रन बनाने थे और सात विकेट बचे थे। दूसरे छोर पर टॉम ब्रूस (61) रन लगातार उम्मीद बंधाए थे लेकिन अंतिम गेंद पर क्लेवर (पांच) के रनआउट हो जाने से टीम लक्ष्य से चूक गई। सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन डेन क्लेवर के रनआउट हो जाने से टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। जयवर्धने ने अपनी तूफानी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए थे जबकि टॉम ने 29 गेंदों की अपनी तेज पारी में तीन चौके और छह छक्के उड़ाए।

ओटागो की तरफ से रदरफोर्ड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 106 रन बनाये और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। उन्होंने नौ चौके और आठ छक्के लगाए। ओपनर अनारू किचन ने 33 गेंदों पर 54 रन में तीन चौके और पांच छक्के लगाए।

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन3 / 3

T-20: टूटा INDvsWI मैच का रिकॉर्ड, इस बार बने करीब 500 रन