फोटो गैलरी

Hindi NewsT-20 WC: इस मुकाम से सिर्फ पांच कदम दूर है कप्तान धौनी

T-20 WC: इस मुकाम से सिर्फ पांच कदम दूर है कप्तान धौनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 में हजारी बनने से महज पांच कदम दूर हैं और बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर...

T-20 WC: इस मुकाम से सिर्फ पांच कदम दूर है कप्तान धौनी
एजेंसीThu, 24 Mar 2016 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 में हजारी बनने से महज पांच कदम दूर हैं और बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
          
धौनी ने अब तक 65 मैचों में 34.31 के औसत और 120.89 के स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाए हैं। यह भी दिलचस्प है कि धौनी ने ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 45 रन है।
          
भारतीय कप्तान अगर बुधवार को यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो वह ट्वेंटी 20 में हजारी बनने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 29वें बल्लेबाज बन जाएंगे। सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ट्वेंटी 20 में 40 मैचों में 1446 रन के साथ भारत के शीर्ष और दुनिया के 10वें नंबर के बल्लेबाज हैं।
         
रोहित शर्मा 57 मैचों में 1219 रन के साथ 19वें नंबर पर, सुरेश रैना 59 मैचों में 1163 रन के साथ 23वें नंबर पर और युवराज सिंह 53 मैचों में 1110 रन के साथ 25वें नंबर पर हैं।
          
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा। यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह ट्वेंटी 20 में विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे। अश्विन के इस समय 40 मैचों से 47 विकेट हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें