फोटो गैलरी

Hindi Newsचक्रधरपुर-सोनुवा के बीच मेगा ब्लॉक आज

चक्रधरपुर-सोनुवा के बीच मेगा ब्लॉक आज

चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर व सोनुवा स्टेशनों के बीच शनिवार को दो जगहों पर रेलवे द्वारा साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच रद्द रहेगी। ...

चक्रधरपुर-सोनुवा के बीच मेगा ब्लॉक आज
Fri, 12 May 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर व सोनुवा स्टेशनों के बीच शनिवार को दो जगहों पर रेलवे द्वारा साढ़े छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच रद्द रहेगी। 12.40 से रात 7.10 बजे तक लिये गये ब्लॉक के दौरान एलएचएस का निर्माण होगा।

चक्रधरपुर से लौट जायेगी इस्पात : ब्लॉक के दौरान 12871 अप हावड़ा से टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन से वापस हावड़ा के लिए रवाना होगी। वहीं, 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला रेलवे स्टेशन से वापस टिटलागढ़ के लिए रवाना होगी।

कई ट्रेनें होंगी रीशिड्यूल : 18189 टाटानगर-राउरकेला अलप्पुजा लिंक एक्सप्रेस को तीन घंटे, 13287 दुर्ग राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को दो घंटे रीशिड्यूल किया गया है। अलप्पुजा लिंक एक्सप्रेस अप्राह्न 3.30 बजे के बदले 6.30 बजे टाटा से रवाना होगी। वहीं, साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से सुबह 7.25 के बदले 9.25 बजे रवाना होगी।

हावड़ा-मुंबई गीतांजलि समेत कई ट्रेनें होंगी कंट्रोल : वहीं 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसटी गीतांजलि एक्सप्रेस को टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच 45 मिनट, 18478 हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को झारसुगुड़ा-चक्रधरपुर के बीच एक घंटा तथा 78102 राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन को राउरकेला-चक्रधरपुर के बीच 30 मिनट कंट्रोल किया जायेगा।

रेल अधिकारियों ने किया कैंप : वहीं, चक्रधरपुर लोटापहाड़ा व लोटापहाड़-सोनुवा के बीच जिस स्थान पर एलएचएस का निर्माण कराया जायेगा, वहां शुक्रवार से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जेसीबी के साथ बड़े बड़े क्रेन पहुंच गये हैं और कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे कि निर्धारित ब्लॉक अवधि में कार्य पूरा किया जा सके। रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी शुक्रवार से ही कार्य स्थल पर कैंप कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें