फोटो गैलरी

Hindi Newsपिता की मार से बचने के लिए घर से भागे बच्चे

पिता की मार से बचने के लिए घर से भागे बच्चे

पिता की मार से बचने के लिए दो बच्चे घर से भाग गए और दूसरे गांव में पहुंच गए। घटना के बाद दोनों बच्चे एक महिला समिति के सहयोग से थाने पहुंचे। चक्रधरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में...

पिता की मार से बचने के लिए घर से भागे बच्चे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Feb 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पिता की मार से बचने के लिए दो बच्चे घर से भाग गए और दूसरे गांव में पहुंच गए। घटना के बाद दोनों बच्चे एक महिला समिति के सहयोग से थाने पहुंचे। चक्रधरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में दोनों बच्चों ने पुलिस को बताया कि मेरमेरा गांव निवासी बबलु मुखी प्रतिदिन नशे की हालत में घर पहुंचता है। किसी न किसी बात को लेकर मां-बहन को पीटता है। शुक्रवार रात भी नशे में मां और बड़ी बहन की पिटाई की। जिससे डरकर दोनों बच्चे घर से भागकर देवगांव पहुंच गए। इसके बाद इसकी जानकारी महिला समिति को हुई तो समिति सदस्य राजेश तिवारी सहित कई लोग बच्चे को लेकर चक्रधरपुर थाने पहुंचे। पुलिस से शिकायत की। इधर, खबर है कि पुलिस जब छानबीन करने घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था। वहीं, राजेश तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को जब वे पुलिस के साथ गांव गए थे तो ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की मां को दिन में भी पीटता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें