फोटो गैलरी

Hindi Newsचक्रधरपुर---10--मार्च---फाईल-03

चक्रधरपुर---10--मार्च---फाईल-03

ओसी राउरकेला शैलेश चंद्रा का एसआईबी आद्रा तबादला चक्रधरपुर। संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल सहित दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के कुल 32 आरपीएफ पोस्ट, एसआईबी और सीआईबी के इंस्पेक्टरों का तबदला व पदस्थापना हुआ...

चक्रधरपुर---10--मार्च---फाईल-03
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Mar 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ओसी राउरकेला शैलेश चंद्रा का एसआईबी आद्रा तबादला चक्रधरपुर। संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल सहित दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के कुल 32 आरपीएफ पोस्ट, एसआईबी और सीआईबी के इंस्पेक्टरों का तबदला व पदस्थापना हुआ है। इनमें से कई सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर में पदोन्नति भी मिली है। चक्रधरपुर सीआईबी इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह का ओसी खड़गपुर, चक्रधरपुर सीआईबी के सब इंस्पेक्टर डीबी सिंह को पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है और उन्हें ओसी झाड़ग्राम में पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार झारसुगुड़ा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर जेसी दास को इंस्पेक्टर में प्रमोशन देकर टाउन पोस्ट खड़गपुर में पदस्थापित किया गया है। वहीं, चक्रधरपुर सीआईबी में ओसी जेनरल स्टोर खड़गपुर के संजय कुमार तिवारी को पदस्थापित किया गया है। राउरकेला पोस्ट के ओसी शैलेश चंद्रा को एसआईबी आद्रा में पस्थापित किया गया है। रांची डिविजन के सब इंस्पेक्टर गणेश पांडेय को इंस्पेक्टर में प्रमोशन देकर ओसी राउरकेला में पदस्थापित किया गया है। एमआई खान ओसी घाटशिला को इंस्पेक्टर सीआईबी राउरकेला में पदस्थापित किया गया है। टीपी सोरेन ओसी डोंगवापोशी को इंस्पेक्टर रिजर्व सीकेपी में पदस्थापित किया गया है, जबकि सब इंस्पेक्टर टी कंपनी खड़गपुर पीके साही को ओसी डीपीएस बनाया गया है। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, रांची, आद्रा व चक्रधरपुर सहित जोन के कुल 32 इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है। सभी को होली के बाद पदस्थापित जगहों पर पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि होली के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के सब इंस्पेक्टर, एसआई और कांस्टेबल का तबादला होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें