फोटो गैलरी

Hindi Newsबमनपुरी गांव में घुसा हाथी, हड़कंप

बमनपुरी गांव में घुसा हाथी, हड़कंप

बमनपुरी गांव में शनिवार की देर रात एक हाथी के घुस आने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। बेकाबू हाथी ने एक ग्रामीण का पक्का शौचालय भी तोड़ दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी किसी तरह गांव छोड़कर जंगल की...

बमनपुरी गांव में घुसा हाथी, हड़कंप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Apr 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बमनपुरी गांव में शनिवार की देर रात एक हाथी के घुस आने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। बेकाबू हाथी ने एक ग्रामीण का पक्का शौचालय भी तोड़ दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी किसी तरह गांव छोड़कर जंगल की ओर चला गया। भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से हाथियों के आतंक और उनकी घुसपैठ से निजात दिलाने की मांग की है। बमनपुरी के ग्राम प्रधान गिरधारी लाल ने बताया कि शनिवार की रात में एक हाथी बमनपुरी गांव में घुस आया। हाथी ने गांव के सुरेश राणा पुत्र गंगू राणा का पक्का शौचालय तोड़ दिया। ग्रामीणों ने एकत्र होकर काफी देर तक हो हल्ला किया तब जाकर हाथी गांव से बाहर निकला। उन्होंने बताया इस घटना के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं। लंबे समय से जंगल से सटे बमनपुरी, चन्दनी और आनन्दपुर गांव में आए दिन हाथी घुसपैठ कर ग्रामीणों की फसलों तथा अन्य सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बमनपुरी के पड़ोसी गांव चन्दनी में पिछले कुछ दिनों में ही हाथी दो बार घुसपैठ कर चुका है। हाथियों के आए दिन गांव में घुसने से चन्दनी और बमनपुरी के ग्रामीणो में जान माल की हानि की आशंका को लेकर भय बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें