फोटो गैलरी

Hindi Newsन्यूनतम मजदूरी में वृद्धि से हर्ष

न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि से हर्ष

भारत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर में जबरदस्त वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी प्रतिशत में लगभग 33 फीसदी है। इस ऐतिहासिक वेतन बढ़ोतरी पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं में हर्ष है।प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते...

न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि से हर्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Jan 2017 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर में जबरदस्त वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी प्रतिशत में लगभग 33 फीसदी है। इस ऐतिहासिक वेतन बढ़ोतरी पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं में हर्ष है।

प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री (गुवा-चिरिया) मुकेशलाल ने कहा कि यह सरकार गरीब, दलित, मजदूर, किसान के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा लाल ने बताया कि सेल में इस वर्ष होने वाले वेज रिवीजन में इस वर्ष बीएमएस के भी प्रतिनिधि बैठेंगे। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि मजदूरों के हित में सम्मानजनक वेतन वृद्धि होगी। साथ ही नई पेंशन स्कीम, खदान में रिक्त पदों पर बहाली, वीआरएस के तहत आश्रितों को नौकरी इत्यादि पर सहमति बन सकती है। इसके अलावा चिरिया खदान के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मौके पर मुकेश लाल, समीर कुमार, गणेश दास, राजकुमार भगत मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें