फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रतियोगिता में बच्चों ने भरे कल्पना के रंग

प्रतियोगिता में बच्चों ने भरे कल्पना के रंग

गांधी मैदान में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित स्वदेशी मेला में रविवार को राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू भी पहुंचे। उन्होंने मेला का अवलोकन किया और आयोजन की सराहना की। वहीं, बच्चों के लिए चित्रांकन,...

प्रतियोगिता में बच्चों ने भरे कल्पना के रंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 22 Jan 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गांधी मैदान में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित स्वदेशी मेला में रविवार को राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू भी पहुंचे। उन्होंने मेला का अवलोकन किया और आयोजन की सराहना की।

वहीं, बच्चों के लिए चित्रांकन, रंग भरो प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें कुल 237 बच्चों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता के एलकेजी से कक्षा 1 तक में प्रथम अन्या मिंज, द्वितीय अनिशा सोलंकी, तृतीय सैरिस नियाज रहे। कक्षा दो के विजेता प्रथम रोनिता चौधरी, द्वितीय हर्षिता सिंह, तृतीय ज्योति सोरेन। कक्षा 3 में प्रथम आयुष कुमार, द्वितीय अंकिता तांती, तृतीय सरोज बिरूली, कक्षा 4 में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय शैनी दता, तृतीय निखिल अग्रवाल रहे। मंच के संयोजक कामेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि मेले में सोमवार को 2 बजे से 4 बजे तक मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता होगी। इसमें छात्राएं एवं गृहिणी भाग ले सकती हैं। कार्यक्रम में प्रताप कटियार, रोहित दास, वीर विश्वकर्मा, वंशी यादव, दौलत दास, पिंटू ठाकुर, काजू मधेशिया, आनंद सेन, अंजय सिंह, रंजीत प्रसाद, बलराम प्रजापति शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें