फोटो गैलरी

Hindi Newsजामदोहा में ग्रामसभा देगी नि:शुल्क शिक्षा

जामदोहा में ग्रामसभा देगी नि:शुल्क शिक्षा

ईचागढ़ प्रखंड की जामदोहा ग्रामसभा ने अनाथ, गरीब और असहाय बच्चों को कक्षा पहली से मैट्रिक तक नि:शुल्क शिक्षा देगी। शनिवार को समाजसेवी ज्योतिलाल बेसरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें...

जामदोहा में ग्रामसभा देगी नि:शुल्क शिक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Dec 2016 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ईचागढ़ प्रखंड की जामदोहा ग्रामसभा ने अनाथ, गरीब और असहाय बच्चों को कक्षा पहली से मैट्रिक तक नि:शुल्क शिक्षा देगी। शनिवार को समाजसेवी ज्योतिलाल बेसरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जामदोहा में आदिवासी पुरगाल सेचेद आखाड़ा यानी स्कूल बनाया जायेगा। नये सत्र से स्कूल में पढाई शुरू हो जायेगी। बच्चों को सभी विषयों के साथ ओलचिकी लिपी एवं संताल, मुंडा, उरांव, हो, खड़िया आदि भाषाओं की शिक्षा दी जायेगी। ज्योतिलाल बेसरा ने बताया कि इस स्कूल के खोलने का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही स्थानीय भाषाओं को जीवंत रखना है। इस मौके पर शक्तिपद हांसदा, सोमचांद किस्कू, भजोहरि किस्कू, संजय किस्कू आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें