फोटो गैलरी

Hindi Newswholesale price inflation remained below zero

थोक महंगाई 15 वें महीने भी शून्य से नीचे रही

आलू, खनिज, हाई स्पीड डीजल, पेट्रोल और सब्जियों की कीमतों में गिरावट होने से मौजूदा वित्त वर्ष के जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर  लगातार 15 वें महीने शून्य से 0.90...

थोक महंगाई 15 वें महीने भी शून्य से नीचे रही
एजेंसीMon, 15 Feb 2016 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

आलू, खनिज, हाई स्पीड डीजल, पेट्रोल और सब्जियों की कीमतों में गिरावट होने से मौजूदा वित्त वर्ष के जनवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर  लगातार 15 वें महीने शून्य से 0.90 प्रतिशत नीचे रही। आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2014 के बाद से यह लगातार 15 वां महीना है जब थोक महंगाई शून्य से नीचे रही है। थोक महंगाई की दर दिसंबर 2015 में 0.73 प्रतिशत ऋणात्मक तथा जनवरी 2015 में 0.95 प्रतिशत ऋणात्मक रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई 6.02 प्रतिशत दर्ज की गई। गत दिसंबर में यह 8.17 फीसदी रही थी। जनवरी 2016 में  खाद्य वस्तु समूह में 1.9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। पिछले महीने के मुकाबले फल एवं सब्जी में छह प्रतिशत, ज्वार एवं अरहर में चार-चार प्रतिशत, मसाले, उड़द एवं चना में दो-दो प्रतिशत और चिकन, मूंग, मसूर, काफी एवं अचार में एक-एक प्रतिशत की कमी आयी है। हालांकि इसी वर्ग में अंडा एवं बाजरा तीन प्रतिशत, चाय , रागी, गौमांस, और जौ दो प्रतिशत और सूअर का मांस तथा मछली एक प्रतिशत चढ़ गए हैं।

इसी अवधि में गैर खाद्य वस्तु समूह में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस वर्ग में जूट 12 प्रतिशत, फूल नौ प्रतिशत, कच्चा जूट एवं कच्चा सिल्क सात प्रतिशत, कच्चा ऊन छह प्रतिशत, बिनौला चार प्रतिशत, कच्ची कपास दो प्रतिशत और तिल एक प्रतिशत ऊंचे रहे हैं। हालांकि इसी वर्ग में नारियल आठ प्रतिशत, अरंडी सात प्रतिशत, कच्ची रबड़ पांच प्रतिशत, नारियल रेशा तीन प्रतिशत, सोयाबीन, सरसों एवं चारा दो प्रतिशत और सूरजमुखी एक प्रतिशत घट गए हैं।

जनवरी 2016 में  खनिज वर्ग में  6.2  प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कच्चा तेल, लौह अयस्क और चूनापत्थर के  दाम सात प्रतिशत, मैंगनीज और तांबा पांच प्रतिशत और जिंक तीन प्रतिशत कम हुए हैं। हालांकि मैंगनाइट में 13 प्रतिशत, क्रोमाइट में चार प्रतिशत और फास्फोराइट में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं।

ईधन एवं ऊर्जा  समूह में 2.9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। इस वर्ग का फरनेस तेल 18  प्रतिशत,  विमान ईंधन 12 प्रतिशत, बिटुमेन नौ प्रतिशत, हाई स्पीड डीजल चार प्रतिशत, पेट्रोल दो प्रतिशत और केरोसिन तेल एक प्रतिशत उतर गया है। हालांकि रसोई गैस के दाम एक प्रतिशत चढ़ गए हैं।

विनिर्माण उत्पाद समूह में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। इस वर्ग में चीनी पांच प्रतिशत, मिश्रित मसाले एवं खल तीन प्रतिशत, बिनौला तेल एवं खांडसारी दो प्रतिशत, सूजी, प्रसंस्कृत झींगा, गोला, सूरजमुखी तेल, तिल तेल और बेसन एक  प्रतिशत तेज हुए हैं। हालांकि वनस्पति, चाय पत्ती एवं कॉफी चार प्रतिशत, सरसों तेल, नारियल तेल एवं चावल छिलका तेल दो प्रतिशत और बेकरी उत्पाद,  मूंगफली तेल, सूखा दूध एवं गुड़ एक प्रतिशत की कमी में रहे हैं।

तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद समूह की कीमतों में 0.6 प्रतिशत, कागज एवं कागज  उत्पाद में 0.5 प्रतिशत और चमड़ा एवं चमड़ा उत्पाद समूह में 0.3 प्रतिशत की  वृद्धि दर्ज की गयी है जबकि कपड़ा समूह में 0.2 प्रतिशत, लकड़ी एवं लकड़ी  उत्पाद समूह में 0.6 प्रतिशत, रबड़ एवं बड उत्पाद समूह में 0.4 प्रतिशत और रसायन एवं रसायन समूह में 0.1 प्रतिशत की कमी आयी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें