फोटो गैलरी

Hindi Newsuse bhim mobile app such as your bank account using

BHIM मोबाइल एप को ऐसे करे बैंक अकाउंट की तरह इस्तमाल

पीएम नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम (BHIM) मोबाइल एप को लॉन्च किया है। भीम मोबाइल एप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री...

BHIM मोबाइल एप को ऐसे करे बैंक अकाउंट की तरह इस्तमाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम (BHIM) मोबाइल एप को लॉन्च किया है। भीम मोबाइल एप सरकार के पुराने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का अपडेटेड वर्जन है जिसके द्वारा डिजिटल पेमेंट लिया और भेजा जा सकता है। BHIM (Bharat Interface for Money) का मतलब है भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी है। इस डिजिटल पेमेंट एप को एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर पर जाके डाउनलोड कर सकता है।

भीम एप का उपयोग कैसे करें।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से BHIM एप डाउनलोड करें।
  • उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को इस एप में रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के साथ अपने लिए एक यूपीआई पिन सेट अप करें।
  • यूजर का मोबाइल नंबर ही उसके पेमेंट का पता होगा।
  • एक बार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपने ट्रांससेक्शन BHIM एप में शुरू कर सकते हैं।

BHIM एप पैसे कैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं ??

  • BHIM एप पर अपने आप अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोगताओं को भी भेज सकते हैं।
  • BHIM एप पर सभी ट्रांससेक्शन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यानि की पेमेंट एड्रेस पर भेजा जा सकता है।
  • आप बिना UPI सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • उसके लिए आप MMID और IFSC सुविधा की मदद ले सकते हैं।
  • आप किसी अन्य रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या यूजर से Money Receive करने के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं।

BHIM एप में बैंक अकाउंट के लिए UPI पिन कैसे सेट करें?

  • सबसे पहले BHIM एप के मेन मेनू में जाएं।
  • उसके बाद बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद सेट UPI पीन, Option को चुनें।
  • उसके बाद आपको अपने ATM/Debit Card का 6 डिजिट वाला नंबर डालना होगा अपने कार्ड के एक्सपायरी डेट के साथ।
  • उसके बाद आपके पास एक OTP प्राप्त होगा।
  • उसको एप में Dial करने के बाद आप अपना UPI पीन बना सकते हैं।

कौन से बैंक भीम एप्प में सपोर्ट करते हैं?
इलाहाबाद बैंक.. आंध्रा बैंक.. एक्सिस बैंक.. बैंक ऑफ बड़ौदा.. बैंक ऑफ इंडिया.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र.. केनरा बैंक.. कैथोलिक सीरियन बैंक.. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.. डीसीबी बैंक.. देना बैंक..  फेडरल बैंक.. एचडीएफसी बैंक.. आईसीआईसीआई बैंक.. आईडीबीआई बैंक.. आईडीएफसी बैंक.. इंडियन बैंक.. इंडियन ओवरसीज बैंक.. इंडसइंड बैंक.. कर्नाटक बैंक.. करूर वैश्य बैंक.. कोटक महिंद्रा बैंक.. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स.. पंजाब नेशनल बैंक.. आरबीएल बैंक.. साउथ इंडियन बैंक.. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.. भारतीय स्टेट बैंक.. सिंडिकेट बैंक.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.. विजया बैंक।

BHIM एप से अन्य जानकारियां 

  • BHIM एप के इस्तेमाल करने वाले यूजर अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और अपने ट्रांससेक्शन से जुडी जानकारियां भी।
  • जर अपने फ़ोन नंबर पर अदिकतर तौर पर कस्टम पेमेंट एड्रेस भी बना सकते हैं।
  • जल्द से जल्द ट्रांससेक्शन को पूरा करने के लिए आप QR Code Scan करने से भी कर सकते हैं।
  • सबसे ज़बरदस्त बात है BHIM एप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सरकार का कहना है आप जल्द ही BHIM App को अन्य भाषाओँ में भी उपयोग कर सकेंगे।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें