फोटो गैलरी

Hindi NewsApple iPhones से जुड़ी 10 खास बातें, जो बना देंगी आपको दीवाना

Apple iPhones से जुड़ी 10 खास बातें, जो बना देंगी आपको दीवाना

एप्पल ने अपने आईफोन का नया वर्जन 6एस और 6एस प्लस बुधवार देर रात लांच कर दिया। यह इसका अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन है जो 3डी टच और डिस्प्ले तकनीक से युक्त है। एप्पल का यह नया फोन चार धातुओं में...

Apple iPhones से जुड़ी 10 खास बातें, जो बना देंगी आपको दीवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 10 Sep 2015 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

एप्पल ने अपने आईफोन का नया वर्जन 6एस और 6एस प्लस बुधवार देर रात लांच कर दिया। यह इसका अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन है जो 3डी टच और डिस्प्ले तकनीक से युक्त है। एप्पल का यह नया फोन चार धातुओं में उतारा गया है। इसमें परिवर्द्धित 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। एप्पल ने भी कहा है कि नया फोन 4 हजार वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है।


1. चार रंगों में मिलेगा एप्पल आईफोन 6एस और 6एस प्लस।

2. नए आईफोन में है 3D टच और फोर्स जेस्चर।

3. एप्पल ने आईफोन में पेश किया नया ए9 प्रोसेसर जो पहले से 70 प्रतिशत तेज है, साथ ही नए आईफोन्स में है दूसरी पीढ़ी का फिंगर प्रिंट सेंसर।

4. नए आईफोन्स में है 12 मेगापिक्सल वाला आई साइट रियर कैमरा, साथ ही लाइट कंडिशन के हिसाब से काम करेगा आईफोन्स में दिया गया कैमरा फ्लैश।

5. नए आईफोन्स में आप बना सकते हैं 4के वीडियो।

6. इन दोनों आईफोन में फोटोज दिखेंगी लाइव, फोटो में आएगी आवाज।

7. 6S और 6S प्लस में मिलेगी डबल वाई-फाई स्पीड।

8. 25 सितंबर से बाजार में मिलेगा आईफोन 6एस और 6एस प्लस।

9. 16 सितंबर से उपलब्ध होगा iOS 9।

10. 12 सितंबर से शुरू होगी नए आईफोन की प्री-आर्डर बुकिंग।

(वीडियो साभार: रॉयटर्स/यूट्यूब)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें