फोटो गैलरी

Hindi News15 महीने बाद सेंसेक्स 25 हजार से नीचे लुढ़का

15 महीने बाद सेंसेक्स 25 हजार से नीचे लुढ़का

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 15 महीने बाद 25 हजार अंक से नीचे लुढ़क गया। निफ्टी भी 14 महीने बाद 7600 अंक के नीचे बंद हुआ। चीन के आर्थिक विकास...

15 महीने बाद सेंसेक्स 25 हजार से नीचे लुढ़का
एजेंसीMon, 07 Sep 2015 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 15 महीने बाद 25 हजार अंक से नीचे लुढ़क गया। निफ्टी भी 14 महीने बाद 7600 अंक के नीचे बंद हुआ।

चीन के आर्थिक विकास अनुमान घटाने से एशियाई बाजार आज लाल निशान में रहे। इसके दबाव मे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.09 अंक यानी 1.22 प्रतिशत लुढ़ककर 04 जून 2014 के बाद के निचले स्तर 24893.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 96.25 अंक यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर करीब 9 जुलाई 2014 के बाद के निचले स्तर 7558.80 अंक पर रहा।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने संशोधित आंकड़ों में साल 2014 के लिए अपना विकास अनुमान 7.4 प्रतिशत से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया है। इससे एशियाई बाजारों में गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 2.55 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.23 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत की तेजी में रहा। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई भी 0.51 प्रतिशत मजबूत रहा।

बीएसई के सभी 13 समूह गिरावट पर रहे। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, टेक, तेल एवं गैस, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, बैंकिंग, धातु और हेल्थकेयर समूह के शेयर 0.86 फीसदी से 2.57 फीसदी तक टूटे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें