फोटो गैलरी

Hindi Newsउपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.40 फीसदी

उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.40 फीसदी

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश की उपभोक्ता महंगाई दर खाद्य पदार्थों व ईंधन की कीमतों में आई वृद्धि के कारण जून में बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई, जबकि मई में यह 5.01 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों...

उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.40 फीसदी
एजेंसीMon, 13 Jul 2015 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश की उपभोक्ता महंगाई दर खाद्य पदार्थों व ईंधन की कीमतों में आई वृद्धि के कारण जून में बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई, जबकि मई में यह 5.01 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति साल 2014 में इसी महीने में 6.77 फीसदी थी।

सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य महीने में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर 4.55 फीसदी रही, जबकि मई में यह 4.41 फीसदी थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 6.07 फीसदी रही, जबकि मई में यह 5.52 फीसदी थी।

आलोच्य महीने में मुद्रास्फीति का मूल कारण खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि रही।

जून 2015 में खाद्य मुद्रास्फीति पिछले साल के इसी महीने (7.21 फीसदी) के मुकाबले कम रही।

शहरी इलाकों में खाद्य मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में 5.24 फीसदी को छू गई, जबकि मई में यह 4.48 फीसदी थी। वहीं ग्रामीण इलाकों में खाद्य मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में 5.61 फीसदी हो गई, जबकि मई में यह 4.74 फीसदी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें