फोटो गैलरी

Hindi Newsstock market bombay stock exchange sensex

वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 164 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया और बांबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164 अंक सुधरकर 29,332.16 अंक पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों...

वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 164 अंक चढ़ा
एजेंसीThu, 23 Mar 2017 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया और बांबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164 अंक सुधरकर 29,332.16 अंक पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों ने तेल एवं गैस, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों की मांग बढ़ा रखी थी जिससे सेंसेक्स मजबूत हुआ।

बंबई बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 29,201.01 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 29,373.79 अंक तक चढ़ गया था। बाद के दौर में मुनाफावसूली से यह कुछ नीचे आ कर अंत में यह 164.48 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त से 29,332.16 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स कुल मिला कर 481.31 अंक टूटा था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.85 अंक या 0.62 प्रतिशत के लाभ से 9,086.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 9,099.05 से 9,048.60 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स का शेयर 2.59 प्रतिशत चढ़ कर सबसे अधिक लाभ में रहा। गेल, एनटीपीसी तथा विप्रो के शेयर भी 2.39 प्रतिशत के लाभ में रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा इन्फोसिस में भी एक प्रतिशत से अधिक का लाभ रहा। मिडकैप में 0.96 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 0.79 प्रतिशत का लाभ रहा। एफएमसीजी कंपनियों आईटीसी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें