फोटो गैलरी

Hindi Newsshare market closes on rise sensex at 28372 points

गिरावट से उबरकर मामूली तेजी में बाजार, सेंसेक्स 28,372 पर हुआ बंद

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच आईटी और टेक समूहों की बड़ी कंपनियों में हुई बिकवाली तथा अन्य समूहों में हुई लिवाली से उतार-चढ़ाव से होता हुआ घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त में बंद हुआ। सोमवार की डेढ़ फीसदी...

गिरावट से उबरकर मामूली तेजी में बाजार, सेंसेक्स 28,372 पर हुआ बंद
एजेंसीWed, 14 Sep 2016 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच आईटी और टेक समूहों की बड़ी कंपनियों में हुई बिकवाली तथा अन्य समूहों में हुई लिवाली से उतार-चढ़ाव से होता हुआ घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त में बंद हुआ। सोमवार की डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बड़ी गिरावट के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 0.07 फीसदी यानी 18.69 अंक चढ़कर 28,372.23 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.13 प्रतिशत अर्थात् 11 अंक चढ़कर 8,726.60 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को बकरीद के मौके पर बाजार बंद रहा था।

शुरूआत में रही गिरावट

सोमवार शाम जारी औद्योगिक उत्पादन के सरकारी आँकड़ों में जुलाई में उत्पादन 2.4 फीसदी घटने से बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। इस पर कुछ प्रमुख एशियाई बाजारों की गिरावट का भी दबाव रहा। खुदरा महँगाई के घटकर पाँच प्रतिशत के करीब आने से मिले समर्थन और कोल इंडिया, टीसीएस, एचडीएफसी तथा विप्रो जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बाजार कभी लाल तो कभी हरे निशान में रहा।

पूरे दिन जारी रहा उतार-चढ़ाव

सेंसेक्स 8.05 अंक फिसलकर 28,345.49 अंक पर खुला। पूरे दिन इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा। कारोबार के दौरान इसने 28,416.41 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 28,259.38 अंक के दिवस के निचले स्तर को भी छुआ। अंतत: यह 18.69 अंक की बढ़त के साथ 28,372.23 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा।

निफ्टी में 11 अंकों की बढ़ोतरी

निफ्टी भी 4.95 अंक टूटकर 8,710.65 अंक पर खुला। 8,739.85 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,688.90 अंक के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद यह गत कारोबारी दिवस की तुलना में 11 अंक चढ़कर 8,726.60 अंक पर बंद हुआ। मझौली तथा छोटी कंपनियों में एक फीसदी से ज्यादा की मजबूत तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 13,125.13 अंक और 12,711.56 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2,909 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,754 में लिवाली तथा 961 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 194 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें