फोटो गैलरी

Hindi Newssensex nifty closes on high mark

सेंसेक्स व निफ्टी में दिखी बढ़त, 28412 पर बंद हुआ शेयर मार्केट

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 40 अंक चढ़कर 28,412 पर और निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8,742.55 पर बंद हुआ। विदेशों से मिले जुले संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों को...

सेंसेक्स व निफ्टी में दिखी बढ़त, 28412 पर बंद हुआ शेयर मार्केट
एजेंसीThu, 15 Sep 2016 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 40 अंक चढ़कर 28,412 पर और निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8,742.55 पर बंद हुआ। विदेशों से मिले जुले संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों को लिवाली का समर्थन दिख रहा था। प्रारंभिक कारोबार में सेंसेक्स कल के बंद की तुलना में 60.51 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,432.74 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.60 अंक 0.25 प्रतिशत चढ कर 8,749.20. पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी दिखी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 15.95 अंक अर्थात् 0.18 फीसदी उछलकर 8,742.55 अंक पर रहा। बीएसई की छोटी कंपनियों में जहाँ तेजी आयी वहीं मंझौली कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। स्मॉलकैप 0.27 फीसदी की बढ़त लेकर 12,745.83 अंक पर रहा। मिडकैप 0.25 प्रतिशत गिरकर 13,092.11 अंक पर आ गया।

रिलायंस बनी सबसे तेज मुनाफा कमाने वाली कंपनी

बीएसई के अधिकांश समूह आज लुढ़क गये। यूटिलिटीज सर्वाधिक 1.2० फीसदी गिरा। विद्युत पारेषण कंपनी पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन को सर्वाधिक 2.40 फीसदी का नुकसान हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। बीएसई में कुल 2,926 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,469 कंपनियाँ फायदे में तथा 1,260 कंपनियाँ नुकसान में रहीं। 197 के शेयर पुराने भाव पर टिके रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग में शुरुआत में 0.47 प्रतिशत तेजी थी पर जापान का निक्केई प्रारंभ में 1.20 प्रतिशत नीचे था। चीन में सरकारी अवकाश के चलते बाजार बंद था। अमेरिका का डाउजोंस सूचकांक कल 0.18 प्रतिशत गिर कर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें