फोटो गैलरी

Hindi Newssensex at a record high of 3003080 points

शेयर बाजारःविदेशी और घरेलू सकारात्मक संकेतों से 30 हजारी हुआ सेंसेक्स

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारण के बल पर सेंसेक्स आज तीस हजारी हो गया। बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में ही नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने...

शेयर बाजारःविदेशी और घरेलू सकारात्मक संकेतों से 30 हजारी हुआ सेंसेक्स
एजेंसीWed, 26 Apr 2017 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारण के बल पर सेंसेक्स आज तीस हजारी हो गया। बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में ही नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया।              

सेंसेक्स 86.96 अंक की बढ़त के साथ 30030.20 अंक पर खुला और 30071.61 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के दौरान का सूचकांक का पिछला उच्चतम स्तर 30024 अंक रहा था जो इसने चार मार्च 2015 को हासिल किया था। इसके अलावा इसी महीने के पहले सप्ताह में भी यह तीस हजार के पास पहुंचा था। 

निफ्टी भी 29.60 अंक चढ़कर 9336.20 अंक पर खुला और 9343.15 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांकों की अधिकतर कंपनियों में तेजी रही। सेंसेक्स में विप्रो के शेयर सर्वाधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त में रहे। जबकि सिप्ला में 0.75 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें