फोटो गैलरी

Hindi NewsSBI में अब 24 घंटे जमा हो सकेगा कैश, खुलेंगे ई-कॉर्नर

SBI में अब 24 घंटे जमा हो सकेगा कैश, खुलेंगे ई-कॉर्नर

बैंक के समय से रुपए जमा करने हों तो जरूरी नहीं कि उसके लिए बैंक खुला ही हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब 24 घंटे रुपए जमा करने की सुविधा दे रहा है। भागलपुर में यह सुविधा ग्राहकों को पहली बार मिली...

SBI में अब 24 घंटे  जमा हो सकेगा कैश, खुलेंगे ई-कॉर्नर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Sep 2016 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक के समय से रुपए जमा करने हों तो जरूरी नहीं कि उसके लिए बैंक खुला ही हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब 24 घंटे रुपए जमा करने की सुविधा दे रहा है। भागलपुर में यह सुविधा ग्राहकों को पहली बार मिली है।

रात दस बजे के बाद कुछ ही बैंकों के गिने-चुने एटीएम रात में खुले रहते हैं। लेकिन रुपए जमा करने हों तो यह सिर्फ सुबह से देर शाम तक ही संभव हैं। लेकिन उसके बाद आकस्मिक अवस्था में किसी को किसी के खाते में कैश रुपए जमा करने हों तो यह संभव नहीं था। लेकिन एसबीआई मुख्य शाखा ने यह सुविधा शुरू कर दी है। मुख्य शाखा में नीचे ई-कॉर्नर लगा है। जहां दो रिसाइकलर मशीन लगा है जहां से रुपए जमा और निकासी दोनों किए जा सकते हैं। इसके साथ वहां एक एटीएम मशीन लगा है। शाखा के मुख्य प्रबंधक नीरज ठाकुर ने बताया कि जिले में किसी भी बैंक द्वारा दी जाने वाली यह पहली सुविधा है। इसमें ऐसा एक और रीसाइकलर लगाकर यह सुविधा बढ़ाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें