फोटो गैलरी

Hindi Newsrise in share market from big companies buying

बड़ी कंपनियों में लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार

विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझान के बीच घरेलू स्तर पर दोपहर तक करीब 200 अंक तक लुढ़का घरेलू शेयर बाजार बाद में सिप्ला, इंफोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में मजबूत लिवाली की...

बड़ी कंपनियों में लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार
एजेंसीWed, 16 Mar 2016 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझान के बीच घरेलू स्तर पर दोपहर तक करीब 200 अंक तक लुढ़का घरेलू शेयर बाजार बाद में सिप्ला, इंफोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में मजबूत लिवाली की बदौलत आधी फीसदी से अधिक की तेजी पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131.31 अंक अर्थात 0.53 फीसदी की छलांग लगाकर 24682.48 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.15 अंक यानि 0.51 फीसदी ऊपर 7498.75 अंक पर रहा। सेंसेक्स में 19 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि 11 में नरमी रही।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बयान जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्क बिकवाली के दबाव में विदेशी बाजारों की शुरुआती गिरावट का दबाव घरेलू बाजार पर दिखा। लेकिन, दोपहर बाद एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, ल्युपिन, सिप्ला, इंफोसिस, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक की 2.30 फीसदी तक की तेजी से बाजार रिकवरी करने में कामयाब रहा।

हालांकि, सन फार्मा, एयरटेल और एशियन पेंट्स की दो फीसदी से अधिक की गिरावट से बाजार की तेजी पर अंकुश रहा। इसके अलावा छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली के दबाव से नहीं उबर पाने की वजह से भी बाजार की तेजी प्रभावित हुई। मिडकैप 0.41 फीसदी उतरकर 10179.85 अंक और स्मालकैप 0.17 फीसदी फिसलकर 10239.25 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.25 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 फीसदी की बढ़त पर टिकने में सफल रहा, जबकि जापान के निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग में क्रमश: 0.83 और 0.15 फीसदी की मंदी रही। बीएसई के 13 समूहों में गिरावट का रुख रहा जबकि सात में तेजी दर्ज की गयी। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर सबसे अधिक 3.61 फीसदी लुढ़के, जबकि बैंकिंग समूह में सर्वाधिक 0.88 फीसदी की मजबूती रही।

बीएसई में कुल 2736 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1166 बढ़त और 1406 गिरावट पर रहे, जबकि 164 के भाव अपरिवर्तित रहे। एनएसई में कुल 1440 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 588 के भाव चढ़े और 781 के टूटे। वहीं, 71 में स्थिरता रही।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें