फोटो गैलरी

Hindi Newsprice of petrol reduced by rs 1 per litre diesel by rs 2 per litre

पेट्रोल 1 और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता

पेट्रोल की कीमत में आज एक रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। यह दरों गत जुलाई से की गई चौथी कटौती है। आईओसी ने कहा कि मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमत दिल्ली में...

पेट्रोल 1 और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता
एजेंसीTue, 16 Aug 2016 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल की कीमत में आज एक रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। यह दरों गत जुलाई से की गई चौथी कटौती है।

आईओसी ने कहा कि मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 60.09 रुपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 61.09 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 50.27 रुपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 52.27 रुपये प्रति लीटर है।

कीमतों में पिछली बार कटौती एक अगस्त को पेट्रोल में 1.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.01 रुपये प्रति लीटर की गई थी।

आईओसी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमत तथा रुपये-डालर की वर्तमान विनिमय दर के मद्देनजर इसकी विक्रय कीमत कम करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर नजदीकी नजर रखी जाएगी तथा बाजार के बदलते रूक्षान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें