फोटो गैलरी

Hindi Newsprice increase of diesel and petrol

पेट्रोल 83 पैसे व डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

तेल विपणन कंपनियों ने मई में लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये हैं। सोमवार आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 83 पैसे और डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जायेगा। देश की सबसे बड़ी तेल...

पेट्रोल 83 पैसे व डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
एजेंसीTue, 17 May 2016 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

तेल विपणन कंपनियों ने मई में लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये हैं। सोमवार आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 83 पैसे और डीजल 1.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जायेगा।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 63.02 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पहले इसकी कीमत 62.19 रुपये प्रति लीटर थी। इसी प्रकार डीजल के दाम 50.41 रुपये से बढ़ाकर 51.67 रुपये प्रति लीटर कर दी गयी है।

इससे पहले एक मई को पेट्रोल के दाम 1.06 रुपये तथा डीजल के 2.94 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गये थे। हालांकि दिल्ली सरकार ने सात मई को डीजल पर वैट कम किया था जिससे इसकी कीमत 54 पैसे प्रति लीटर कम हो गयी थी।

आईओसीएल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव तथा डॉलर की तुलना में रुपये के विनिमय दर में परिवर्तन के अनुरुप पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं। आज आधी रात से देश के चार महानगरों में पेट्रोल तथा डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर) इस प्रकार होंगे।

पेट्रोल
महानगर......... पुरानी कीमत .......... नयी कीमत

दिल्ली ........... 62.19 .................. 63.02
कोलकाता ...... 65.73 ................. 66.44
मुंबई ............ 66.71 .................. 66.12
चेन्नई .......... 61.64 .................. 62.41

डीजल
महानगर......... पुरानी कीमत .......... नयी कीमत
दिल्ली ........... 50.41 .................. 51.67
कोलकाता ...... 52.97 ................. 54.10
मुंबई ............ 56.61 .................. 56.81
चेन्नई .......... 51.78 .................. 53.09

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें