फोटो गैलरी

Hindi Newspetrol price cut by 32 paise per litre diesel price hike

पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर सस्ता, डीजल 28 पैसे महंगा

तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर की दर से कटौती और डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की दर से वृद्धि की है। ये कीमतें बुधवार आधी रात से लागू हो जाएगीं। देश की सबसे...

पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर सस्ता, डीजल 28 पैसे महंगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 Feb 2016 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर की दर से कटौती और डीजल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर की दर से वृद्धि की है। ये कीमतें बुधवार आधी रात से लागू हो जाएगीं।

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियल ऑयल के मुताबिक दिल्ली में अब पेट्रोल 59.95 की बजाय 59.63 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा, जबकि एक लीटर डीजल के लिए ग्राहकों को अब 44.68 रुपये की बजाय 44.96 रुपये चुकाने होंगे।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरती कीमतों के मद्देनजर लगातार छठी बार पेट्रोल के कीमतों में कटौती की गई है। वहीं तीन महीने में डीजल की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कीमतों की समीक्षा करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: चार और तीन पैसे की मामूली कटौती की गई थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें