फोटो गैलरी

Hindi Newsmorgan stanley cuts gdp forecast on note pinch

मोर्गन स्टेनली ने जीडीपी वद्धि दर अनुमान में कटौती की

वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मोर्गन स्टेनली ने नोटबंदी के मद्देनजर मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी वद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इससे पहले उसने यह दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया थ

एजेंसीMon, 28 Nov 2016 05:35 PM

वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मोर्गन स्टेनली ने नोटबंदी के मद्देनजर मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी वद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इससे पहले उसने यह दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। फर्म का मानना है कि सरकार के नोटबंदी के कदम से तात्कालिक आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

मोर्गन स्टेनली ने जीडीपी वद्धि दर अनुमान में कटौती की1 / 2

मोर्गन स्टेनली ने जीडीपी वद्धि दर अनुमान में कटौती की

मोर्गन स्टेनली ने आज एक बयान में कहा कि उसने 2017-18 के लिए वद्धि दर अनुमान को भी 7.8 प्रतिशत से घटाकर 7.7 प्रतिशत किया है। फर्म ने 2018-19 के लिए वद्धि दर अनुमान 7.9 प्रतिशत रखा है।

मोर्गन स्टेनली ने जीडीपी वद्धि दर अनुमान में कटौती की2 / 2

मोर्गन स्टेनली ने जीडीपी वद्धि दर अनुमान में कटौती की