फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले पहले फोन LG V20  के बारे में 

जानिए एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले पहले फोन LG V20  के बारे में 

एलजी ने अपना एलजी वी-20 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह  एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर चलने वाला पहला फोन है। इस फोन को कंपनी ने दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है और जल्द ही यह भारत में भी आ सकता है। वी-20...

जानिए एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले पहले फोन LG V20  के बारे में 
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Sep 2016 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एलजी ने अपना एलजी वी-20 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह  एंड्रॉयड नॉगट 7.0 पर चलने वाला पहला फोन है। इस फोन को कंपनी ने दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है और जल्द ही यह भारत में भी आ सकता है। वी-20 फोन को मेटल बॉडी से बनाया गया है। इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एलजी वी-10 की तरह इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले भी है। साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 32 बिट हाई-पाई क्वाड डीएसी, एचडी ऑडियो रिकॉर्डरऔर बीएंड ओ प्ले स्पीकर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में पीछे की तरफ दो रियर कैमरे हैं जिसमें से एक 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। टाइप सी यूएसबी से लैस यह फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलता है। यह 32 जीबी और 64 जीबी  के वेरियंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें