फोटो गैलरी

Hindi Newsgoogle updated kewboard

अपडेट हुआ गूगल कीबोर्ड, टाइपिंग होगी आसान

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर के लिए अपने कीबोर्ड में कई अहम बदलाव किए हैं। इन नए बदलाव से फोन में टाइपिंग और आसान हो जाएगी। कीबोर्ड के नए अपडेट में गूगल ने वन हेंडेंड मोड दिया है जिसके तहत एक ही हाथ से तेज...

अपडेट हुआ गूगल कीबोर्ड, टाइपिंग होगी आसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2016 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर के लिए अपने कीबोर्ड में कई अहम बदलाव किए हैं। इन नए बदलाव से फोन में टाइपिंग और आसान हो जाएगी। कीबोर्ड के नए अपडेट में गूगल ने वन हेंडेंड मोड दिया है जिसके तहत एक ही हाथ से तेज टाइपिंग संभव हो सकेगी। इस फीचर के तहत अपने हिसाब से कीबोर्ड की लंबाई को रीसाइज किया जा सकता है।

नए अपडेट में कीबोर्ड में दिए गए अक्षरों के चारों तरफ बॉर्डर डिस्प्ले दिया गया है। इससे लोग गलती से दूसरे अक्षर को टैप नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा गूगल की तरफ से सुझाए गए शब्दों को अब पूरी तरह से हटाने के लिए शब्द के सामने डिलीट का बटन दिया जाएगा। इस बटन पर क्लिक करते ही पूरा शब्द डिलीट हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें