फोटो गैलरी

Hindi News gold price falls below 1250 in five days

पांच दिन में 1250 रुपये सस्ता हुआ सोना, पढ़ें, क्या है गिरावट की वजह

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का दाम 400 रुपये घटकर 28,850 रुपये रह गया। पिछले पांच दिनों में इसमें 1,250 रुपये की कमी आई है। वैश्विक बाजार में भारी गिरावट तथा स्थानीय मांग...

पांच दिन में 1250 रुपये सस्ता हुआ सोना, पढ़ें, क्या है गिरावट की वजह
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Mar 2017 06:53 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का दाम 400 रुपये घटकर 28,850 रुपये रह गया। पिछले पांच दिनों में इसमें 1,250 रुपये की कमी आई है। वैश्विक बाजार में भारी गिरावट तथा स्थानीय मांग कमजोर रहने से सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई।

चांदी की कीमत भी 525 रुपये टूटकर 40,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। दोनों कीमती धातुओं में लगातार पांचवें दिन नरमी देखी गई है। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 400 रुपये टूटकर क्रमश: 28,850 रुपये और 28,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, गिन्नी 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।चांदी तैयार 525 रुपये लुढ़ककर 40,975 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। यह चांदी तैयार का 13 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 375 रुपये टूटकर 40,780 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। हालांकि, सिक्कों की मांग बढ़ने से चांदी सिक्का का भाव एक हजार रुपये चढ़कर क्रमश 71,0000: 72,0000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। 

नोटबंदी से घटी देश में अरबपतियों की संख्या, मुकेश अंबानी सबसे अमीर

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले पीली धातु पर दबाव है। आंकड़े मजबूत रहने पर अमेरिका में फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाले बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाएगी।

समीकरण 

- 400 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया सोना शुक्रवार को
- 525 रुपये घटकर चांदी 40,975 रुपये प्रति किलो रही शुक्रवार को
- 1600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा गिन्नी का भाव शुक्रवार को
- 24,300 रुपये की गिरावट आ चुकी है चांदी में बीते पांच दिनों में

विदेशी बाजार का भी पड़ा असर

लंदन एवं न्यूयॉर्क में सोना 4.40 डॉलर फिसलकर 1,200 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 1,195.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसका असर घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों पर पड़ा।

गिरावट की वजह

- घरेलू बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग घटी 

- अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका

- अर्थव्यवस्था के सुधरने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोना का आकर्षण घटा

- शेयर बाजार में तेजी का फायदा उठा रहे निवेशक

क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर Paytm वसूलेगा 2 फीसदी चार्ज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें