फोटो गैलरी

Hindi Newsdouble tap to turn off screen using hola launcher app

इस एप से बिना पावर बटन दबाए बंद हो जाएगी फोन की स्क्रीन

आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर को शिकायत रहती है कि उनका पावर बटन खराब हो गया है।  Hola Launcher एप के जरिए इस समस्या से बचा जा सकता है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद फोन की स्क्रीन लॉक करने के लिए...

इस एप से बिना पावर बटन दबाए बंद हो जाएगी फोन की स्क्रीन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Sep 2016 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर को शिकायत रहती है कि उनका पावर बटन खराब हो गया है।  Hola Launcher एप के जरिए इस समस्या से बचा जा सकता है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद फोन की स्क्रीन लॉक करने के लिए सिर्फ दो बार स्क्रीन पर टैप करना होगा। इसके जरिए फोन के पावर बटन को बार-बार दबाने से बचा जा सकता है ताकि यह जल्द खराब न हो।  इस लॉन्चर एप में खुद के कई नए फीचर हैं जैसे होला शाइन, होला बूस्ट, पर्सनलाइज, स्क्रीन लॉक और स्मार्ट फोल्डर। होला शाइन से उंगली के एक इशारे पर कई एप के शॉर्टकट खोल सकते हैं। होला बूस्ट से फोन की रैम का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पर्सनलाइज सूची में जाकर बेहतरीन थीम में से अपनी पसंद की थीम चुन सकते हैं। एप की खास बात है कि यह कम रैम वाले फोन में भी चल सकता है। इस एप को गूगआमतौर पर स्मार्टफोन यूजर को शिकायत रहती है कि उनका पावर बटन खराब हो गया है। Hola Launcher एप के जरिए इस समस्या से बचा जा सकता है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद फोन की स्क्रीन लॉक करने के लिए सिर्फ दो बार स्क्रीन पर टैप करना होगा। इसके जरिए फोन के पावर बटन को बार-बार दबाने से बचा जा सकता है ताकि यह जल्द खराब न हो।  इस लॉन्चर एप में खुद के कई नए फीचर हैं जैसे होला शाइन, होला बूस्ट, पर्सनलाइज, स्क्रीन लॉक और स्मार्ट फोल्डर। होला शाइन से उंगली के एक इशारे पर कई एप के शॉर्टकट खोल सकते हैं। होला बूस्ट से फोन की रैम का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, पर्सनलाइज सूची में जाकर बेहतरीन थीम में से अपनी पसंद की थीम चुन सकते हैं। एप की खास बात है कि यह कम रैम वाले फोन में भी चल सकता है। इस एप को गूगल प्लेस्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली है।ल प्लेस्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें