फोटो गैलरी

Hindi Newscoolpad note 5 lite with 4g volte support 3gb ram launched in india

8 MP सेल्फी कैमरे वाला Coolpad Note 5 Lite लॉन्च, जानिए कीमत

चीन की कंपनी कूलपैड ने भारत में नया स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 लाइट लॉन्च किया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ फ्लैश भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध...

8 MP सेल्फी कैमरे वाला Coolpad Note 5 Lite लॉन्च, जानिए कीमत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Mar 2017 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन की कंपनी कूलपैड ने भारत में नया स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 लाइट लॉन्च किया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ फ्लैश भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
कूलपैड नोट 5 लाइट की कीमत 8,199 रुपये है और यह 21 मार्च से अमेजन इंडिया पर मिलेगा। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।

इसमें 5 इंच का 720*1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए माली 720 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हस्सिे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डुअल सिम वाला कूलपैड नोट 5 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलता है।

कूलपैड नोट 5 लाइट में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। हैंडसेट में यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है। फोन के कनेक्टिविटी फीचरमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी है । इसके बारे में 200 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें