फोटो गैलरी

Hindi Newsbsnl launched unlimited local and std calling offer

BSNL ने लांच किया 99 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग ऑफर

सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए असीमित लोकल और एसटीडी कॉलिंग के प्लान पेश किये हैं। कंपनी ने आज बताया कि कोलकाता दूरसंचार जिला सहित पश्चिम बंगाल,...

BSNL ने लांच किया 99 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग ऑफर
एजेंसीMon, 19 Dec 2016 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए असीमित लोकल और एसटीडी कॉलिंग के प्लान पेश किये हैं। कंपनी ने आज बताया कि कोलकाता दूरसंचार जिला सहित पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान के उसके प्रीपेड उपभोक्ता 99 रुपये में 300 एमबी डाटा के साथ बीएसएनएल के लोकल/एसटीडी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन होगी। अन्य सर्किलों में यह प्लान 119 रुपये से 149 रुपये तक का होगा। 

इसके अलावा 339 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को एक जीबी डाटा तथा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसकी वैधता भी 28 दिन होगी। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आर.के. मित्तल ने इन प्लानों की घोषणा करते हुये बताया 'नये कॉम्बो एसटीवी सभी उपभोक्ताओं की वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और उनके लिए इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ायेंगे। बीएसएनएल द्वारा प्रस्तावित टैरिफ़ प्रतिस्पद्धीर् है तथा हम अपने ग्राहकों को सस्ती और बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
रिलायंस के 31 मार्च तक सभी सेवाएँ नि:शुल्क करने के मद्देनजर इससे पहले निजी दूरसंचार कंपनियों एयरटेल, आइडिया तथा वोडाफोन भी अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पेश कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें