फोटो गैलरी

Hindi Newsbse sensex closes at its lowest level in more than oneandahalfyear on the back of continued worr

शेयर बाजार में करीब आधी फीसदी की गिरावट, डेढ़ साल के निचले स्तर पर

चीन में शेयर बाजार की उठापटक से आशंकित निवेशकों की घरेलू स्तर पर भेल, अदानी पोट्र्स, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों में भारी बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार करीब आधी फीसदी की...

शेयर बाजार में करीब आधी फीसदी की गिरावट, डेढ़ साल के निचले स्तर पर
एजेंसीMon, 11 Jan 2016 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन में शेयर बाजार की उठापटक से आशंकित निवेशकों की घरेलू स्तर पर भेल, अदानी पोट्र्स, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों में भारी बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार करीब आधी फीसदी की गिरावट लेकर डेढ़ साल से अधिक के निचले स्तर पर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 106.29 अंक यानी 0.44 फीसदी लुढ़ककर 02 जून 2014 के बाद के निचले स्तर 24825.04 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.50 अंक यानी 0.49 फीसदी टूटकर 7500 अंंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7563.85 अंक पर रहा।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा केंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के कल जारी होने वाले तिमाही परिणाम से पहले निवेशकों की धारणा कमजोर होने से आईटी और टेक समूह में 1.10 फीसदी गिरावट और हेल्थकेयर समूह के 1.37 फीसदी लुढ़कने से बाजार पर दबाव बना है।

चीन के बाजार में बीते सप्ताह हुयी उथल-पुथल के मद्देनजर वहां की सरकार के अपनी अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रबंधन करने को लेकर निवेशक आशंकित हैं। इससे उनकी बिकवाली के कारण केवल शंघाई कंपोजिट के 5 फीसदी से अधिक लुढ़कने का दबाव एशिया के अन्य बाजारों पर भी देखा गया।

हेल्थकेयर में सर्वाधिक 1.37 फीसदी की मंदी रही। तेल एवं गैस, धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पूंजीगत वस्तुयें, बैंकिंग, वित्त, और पीएसयू समूह की कंपनियों के शेयर ०.98 फीसदी तक गिरे।

बीएसई में कुल 2930 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1571 में बिकवाली और 1228 में लिवाली दर्ज की गयी, जबकि 131 में स्थिरता रही। एनएसई में कुल 1458 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 915 में गिरावट और 489 में बढ़त रही, जबकि 54 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें