फोटो गैलरी

Hindi Newsbombay stock exchange sensex nifty

शेयर बाजार में मजबूती लौटी, सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 21.98 अंक की मामूली बढ़त के साथ 27258 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 8400 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से उपर निकल गया। सरकार के एफपीआई काराधान पर रोक के कदम से बाजार को...

शेयर बाजार में मजबूती लौटी, सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा
एजेंसीWed, 18 Jan 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 21.98 अंक की मामूली बढ़त के साथ 27258 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 8400 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से उपर निकल गया। सरकार के एफपीआई काराधान पर रोक के कदम से बाजार को बल मिला।  हालांकि, अमेरिका में सत्ता में आ रहे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर अनिश्चितता तथा सत्र के अंत में निवेशकों की मुनाफावसूली से सूचकांक में ज्यादा तेजी बरकरार नहीं रह सकी।

तीस कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला लेकिन अंत में 21.98 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,257.64 अंक पर बंद हुआ। आईएमएफ द्वारा देश के जीडीपी अनुमान को कम किए जाने से सेंसेक्स कल 52.51 अंक नीचे आया था।

पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,417 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8460.30 से 8,397.40 अंक के दायरे में रहा। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होकर 68.08 पर पहुंचने से भी शुरुआती बढ़त पर अंकुश लगा।

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध मामलों के प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार एफपीआई कराधान को निलंबित किए जाने के सरकार के कदम से बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। लेकिन यह प्रवृत्ति आगे नहीं बनी रही क्योंकि उभरते बाजार ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले मजबूत हो रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को होगा। इसके अलावा, बाजार ईसीबी की कल होने वाली नीतिगत बैठक में यथास्थिति बनाए रखने की उम्मीद कर रहा है। बाजार को टाटा स्टील (2.95 प्रतिशत), एचयूएल (2.86 प्रतिशत) तथा ओएनजीसी (1.51 प्रतिशत) की तेजी से बल मिला।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें