फोटो गैलरी

Hindi Newsइस नवरात्रि पर लेना है Smartphone तो ये हैं बेस्ट 5 ऑफर्स

इस नवरात्रि पर लेना है Smartphone तो ये हैं बेस्ट 5 ऑफर्स

नवरात्रि के साथ ही खरीददारी का मौसम भी शुरू हो चुका है। हर कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आकर्षक कीमतों में अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही है। इसके लिए कंपनियां ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart,...

इस नवरात्रि पर लेना है Smartphone तो ये हैं बेस्ट 5 ऑफर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Oct 2016 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि के साथ ही खरीददारी का मौसम भी शुरू हो चुका है। हर कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आकर्षक कीमतों में अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही है। इसके लिए कंपनियां ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon और Snapdeal का सहारा ले रही है। जो लोग स्मार्टफोन के दीवाने हैं उनके लिए अभी मोबाइल फोन लेने का बेहतरीन मौका है। तकरीबन हर कंपनियों ने अपनी कीमतों में कटौती है। 

आइये हम आपको बताते है कि कौन सा मोबाइल कितना सस्ता मिलेगा

1- Moto G4 Plus 32 GB 

अमेजन की वेबसाइट पर मोटो जी 4प्लस मोबाइल लेने से आप फायदे में रहेंगे। कंपनी इस मोबाइल पर 1500 रुपये की छूट दे रही है। पहले यह मोबाइल 14,999 में मिल रहा था लेकिन अब इसका दाम घटकर 13,499 रुपये हो गया है। मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा।

2- Samsung Galaxy On8

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन की बिक्री एक दिन पहले ही भारत में शुरू हो गई है। इस फोन को अभी आप सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन को 15,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 14,900 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। ऑन8 में 5.5 इंच फुल एचडी एसएमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3- LeEco Le 2

लेइको ली 2 स्मार्टफोन 10 हजार रुपये के रेंज में आप ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 1500 रुपये की छूट मिल रही है। अभी इस फोन को लेने के लिए आपको सिर्फ 10,499 रुपये खर्च करने होंगे। इसकी स्क्रीन 5.5 इंच बिना बॉर्डर वाली एचडी डिस्प्ले से लैस है। इसका प्राइमरी कैमरा 16 जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। 3000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 4 जी नेटवर्क पर काम करने योग्य है।

4- Micromax Canvas 5 E481 

माइक्रोमैक्स कैनवास फोन स्नैपडील पर अभी केवल 8874 रुपये में मिल रही है। यह फोन 14999 रुपये में लॉन्च की गई थी और इसके दाम अभी 42 फीसदी कटौती हुई है। कैनवास 5 लाइट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। 1.3 GHz मीडियाटेक क्वार्डकोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। कंपनी का ये नया स्मार्टफोन 4G तकनीक के साथ आएगा।

5- Mi Max (32GB, Silver)

शाओमी के Mi मैक्स के बात करें तो इसे एक साल 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और स्नैपडील पर इसकी कीमत में 1000 हजार रुपये की कटौती की गई है। यह फोन अभी 13,999 रुपये में उपलब्ध है। Mi Max फैबलेट में 6.44 इंच का डिस्‍प्‍ले स्क्रीन दिया गया है। यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच पावर की है।

इसके अलावा Apple के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। 16 जीबी का एप्पल आईफोन 6 सिर्फ आपको 29,660 में मिल रहा है। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें