फोटो गैलरी

Hindi Newsasus a540 r558 laptops with 156inch displays usb typec ports launched in india

आसुस ने भारत में उतारे दो नए लैपटॉप, जानिए फीचर

ताइवान की कंपनी आसुस भारत में दो नए लैपटॉप ए540 और आर 558 पेश किए हैं। इन लैपटॉप की कीमत क्रमश: 20,990 और 43,990 रुपये रखी गई है। ये दोनों लैपटॉप टाइप सी यूएसबी से लैस हैं। हालांकि यूजर को इनमें...

आसुस ने भारत में उतारे दो नए लैपटॉप, जानिए फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Jun 2016 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ताइवान की कंपनी आसुस भारत में दो नए लैपटॉप ए540 और आर 558 पेश किए हैं। इन लैपटॉप की कीमत क्रमश: 20,990 और 43,990 रुपये रखी गई है। ये दोनों लैपटॉप टाइप सी यूएसबी से लैस हैं। हालांकि यूजर को इनमें विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम अलग से इंस्टॉल करना होगा। आसुस आर558 में 15.6 इंच की फुल एचडी डस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 2.3 गीगाहर्ट्ज का इंटेल कोर आई 6200 यू प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी डीडीआर 4 रैम और इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520 और 2 जीबी डीडीआर3 एनविडिया जीफोर्स कार्ड भी दिया गया है। 2.1 किलोग्राम वजनी इस लैपटॉप में 2-सेल लीथियम आयन बैटरी दी गई है।

आसुस ए 540
आसुस ए540 में 15.6 इंच की एलईडी बैकिलट डस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1366x768  पिक्सल है। इस लैपटॉप में 1.7 गीगाहट्र्ज का इंटेल-कोर आई3 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी ग्राफिक्स 4400 कार्ड दिया गया है। इसमें 4 जीबी डीडीआर3 रैम (8 जीबी तक अपग्रेडेबल) और 3-सेल लीथियम आयन बैटरी है। आसुस ए540 ब्लैक और सिल्वर वेरिएंट में उपलब्ध हुए हैं। इस लैपटॉप का वजन 2 किलोग्राम है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें