फोटो गैलरी

Hindi Newsair india recruit 500 pilot and 1500 cabin crew in coming two years

Air India: 500 नए पायलट और 1500 केबिन क्रू की करेगी नियुक्ति

एयर इंडिया अगले दो से तीन साल में 500 पायलट और चालक दल के लिए 1,500 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी। इस दौरान कंपनी के बेड़े में उल्लेखनीय विस्तार होने की उम्मीद है। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।...

Air India: 500 नए पायलट और 1500 केबिन क्रू की करेगी नियुक्ति
एजेंसीThu, 28 Jul 2016 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया अगले दो से तीन साल में 500 पायलट और चालक दल के लिए 1,500 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी। इस दौरान कंपनी के बेड़े में उल्लेखनीय विस्तार होने की उम्मीद है। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकष्णन ने कहा की हम अपने बेड़े के आकार में विस्तार के मददेनजर अगले दो से तीन साल में 700 और पायलट की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक हमने 250 पायलट नियुक्त किए हैं। इसलिए करीब 500 और पायलट की नियुक्ति कर रहे हैं। 400 पायलटके लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल एयरइंडिया ने 200 प्रशिक्षु पायलट नियुक्त करने की योजना बनाई थी पर उसमें  सिर्फ 78 पायलट नियुक्त किए जा सके। अब वे पायलट विभिन्न वायुमार्गों पर उड़ान भर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक करीब 150 पायलट प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे। उनके मुताबिक फिलहाल एयरइंडिया के पास 858 पायलट हैं और पिछले दो साल में करीब 100 पायलट कंपनी छोड़ गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें