फोटो गैलरी

Hindi NewsBSE Sensex falls to near eightmonth low

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 26,370 पर बंद

कमजोर मानसून से आर्थिक सुधार उपायों को लागू करने और ब्याज दरों में कटौती में विलंब होने के साथ ही औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती और महंगाई बढ़ने की आशंका में विदेशी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से गुरुवार...

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 26,370 पर बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 Jun 2015 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कमजोर मानसून से आर्थिक सुधार उपायों को लागू करने और ब्याज दरों में कटौती में विलंब होने के साथ ही औद्योगिक उत्पादन में सुस्ती और महंगाई बढ़ने की आशंका में विदेशी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से गुरुवार को शेयर बाजार करीब दो प्रतिशत लुढ़ककर आठ महीने के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ।

ब्याज के प्रति संवेदनशील समूह बैंकिंग, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो के शेयरों में हुई भारी बिकवाली और इनके 2.37 प्रतिशत तक टूटने से बीएसई का 3० शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेकस 469.52 अंक अर्थात 1.75 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 17 अक्टूबर 2०14 के बाद के निचले स्तर 2637०.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.1० अंक यानि 1.96 प्रतिशत टूटकर पिछले साल 27 अक्टूबर के बाद 8००० अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतरकर 21 अक्टूबर के बाद के न्यूनतम स्तर 7965.35 अंक पर रहा।

कमजोर मानसून और महँगाई बढ़ने की आशंका से शेयर बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है और ०2 जून से इसमें आठ में से सात सत्रों में बाजार गिरावट में रहा है जबकि कल इसमें 359 अंक की तेजी देखी गयी थी। इन आठ सत्रों में सेंसेक्स 1478 अंक टूट चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें