फोटो गैलरी

Hindi Newsबोकारो में एक दिन में 650 वाहन बिके, बीएस थ्री वाहन स्टॉक आउट

बोकारो में एक दिन में 650 वाहन बिके, बीएस थ्री वाहन स्टॉक आउट

शुक्रवार को शहर के ऑटोमोबाईल शो-रूम में सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ने लगी। देश भर में बीएस थ्री वाहनों की बिक्री 31 अप्रैल से बंद किए जाने से वाहन कंपनियों की ओर से गुरुवार को बंपर ऑफर दिए जा रहे थे,...

बोकारो में एक दिन में 650 वाहन बिके, बीएस थ्री वाहन स्टॉक आउट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को शहर के ऑटोमोबाईल शो-रूम में सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ने लगी। देश भर में बीएस थ्री वाहनों की बिक्री 31 अप्रैल से बंद किए जाने से वाहन कंपनियों की ओर से गुरुवार को बंपर ऑफर दिए जा रहे थे, 10 से 22 हजार तक ऑफर की सूचना जिसे मिली वही इन शो-रुम की ओर खिंचा चला आया।

शुक्रवार को सुबह 11 बजते ही सिटी सेंटर, चास सहित अन्य स्थानों पर स्थित शो-रुम में टू-व्हीलर आउट ऑफ स्टॉक हो गए। सुबह सिटी सेंटर और चास में लोगों की अपा भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर जाम लग गया। एक दिन के अंतराल में शोरू में करीब 650 वाहनों की बिक्री हुई है। हीरो की करीब 285 सौ,हॉन्डा की 190 और टीवीएस की 150 बाईक की बिक्री हुई है। हालांकि अत्यधिक बिक्री होने के बावजूद जिले के करीब 5 सौ से अधिक लोगों को शो रूम में ऑउट ऑफ स्टॉक होने के कारण खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें