फोटो गैलरी

Hindi Newsरोजगार के अवसर दिलायेगा रोटरी:कैलाश नाथ झा

रोजगार के अवसर दिलायेगा रोटरी:कैलाश नाथ झा

युवा ही देश के भविष्य हैं। उनके विकास के बगैर समाज का सही विकास नहीं हो सकता है। युवाओं व आम लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए रोटरी क्लब राजगीर हमेशा तत्पर है। उक्त बातें वरीय रोटेरियन डायरेक्टर...

रोजगार के अवसर दिलायेगा रोटरी:कैलाश नाथ झा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 16 Apr 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा ही देश के भविष्य हैं। उनके विकास के बगैर समाज का सही विकास नहीं हो सकता है। युवाओं व आम लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए रोटरी क्लब राजगीर हमेशा तत्पर है। उक्त बातें वरीय रोटेरियन डायरेक्टर इंटरनेशनल कैलाश नाथ झा ने बैठक के दौरान कही। श्री झा ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए काम कर रहा है। महीने व सप्ताह में क्लब के रोटेरियन लोग जुटेंगे और समाज के विकास के लिए रणनीति बनायेंगे। क्लब द्वारा होटलों और रेस्टूरेंट में रिसेप्सनिस्ट भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए ट्रेनिंग दी जायेगी। सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि रोटरी आने वाले दिनों में कई अन्य योजनाओं पर काम करने वाला है जिससे समाज का विकास होगा। मीडिया प्रभारी सह रोटेरियन शिवनन्दन प्रसाद ने बताया कि रोटरी क्लब राजगीर शिक्षा, सेवा और रोजगार के मामले में कई योजनाएं चला रहा है। मौजूदा समय में पांच स्थानों पर सिलाई सेंटर, कड़ाह में अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए बेंच, टेबुल और कम्प्यूटर दिया है। इस मौके पर रोटेरियन डॉ. चन्द्रमणि कुमार, डॉ. बिमलेन्द्र कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, ऑल सेंट्स के प्राचार्य राजेश नंदन, रामकृष्णा प्रसाद, प्रदुमन कुमार, शिवनंदन प्रसद सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें