फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्वे: बिहार और यूपी के रेलवे स्टेशन सबसे गंदे

सर्वे: बिहार और यूपी के रेलवे स्टेशन सबसे गंदे

रेल मंत्रालय के मंगलवार को जारी सर्वेक्षण के मुताबिक साफ रेलवे स्टेशनों में गुजरात ने बाजी मारी है। यूपी-बिहार के रेलवे स्टेशन सबसे गंदे रहे। सबसे साफ स्टेशनों में से पांच गांधीधाम, जामनगर, सूरत,...

सर्वे: बिहार और यूपी के रेलवे स्टेशन सबसे गंदे
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 27 Jul 2016 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्रालय के मंगलवार को जारी सर्वेक्षण के मुताबिक साफ रेलवे स्टेशनों में गुजरात ने बाजी मारी है। यूपी-बिहार के रेलवे स्टेशन सबसे गंदे रहे।

सबसे साफ स्टेशनों में से पांच गांधीधाम, जामनगर, सूरत, राजकोट और अंकलेश्वर गुजरात के हैं। इसके विपरीत बिहार और यूपी के स्टेशन सबसे निचले पायदान पर रहे। 

बिहार के मधुबनी, बख्तियारपुर, अनुग्रह नारायण रोड, सगौली और आरा जंक्शन सबसे गंदे दस स्टेशनों में रहे। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, जंघाई, शाहगंज और बलिया निचले पायदान पर रहे। इसके अलावा, कर्नाटक का स्टेशन रायचुर भी सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में रहा। 

ऐसे हुआ सर्वे: सफाई आंकने को चार आधार बनाए गए। इसमें टिकट काउंटर क्षेत्र, कचरे का प्रबंधन, शौचालय और स्टेशन परिसर की सफाई अहम थे। 45 टीमों ने हर स्टेशन पर 300 से 400 यात्रियों का साक्षात्कार किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें