फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार विप चुनावः एनडीए घटक दलों में सीटों का हुआ बंटवारा

बिहार विप चुनावः एनडीए घटक दलों में सीटों का हुआ बंटवारा

विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। भाजपा 18, लोजपा 4 और रालोसपा दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।...

बिहार विप चुनावः एनडीए घटक दलों में सीटों का हुआ बंटवारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 Jun 2015 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। भाजपा 18, लोजपा 4 और रालोसपा दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटक दलों के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी नालंदा, वैशाली, सुपौल और भोजपुर से अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी तो रालोसपा भागलपुर और मुंगेर से चुनाव लड़ेगी।

शेष 18 सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, सारण, नवादा, गया, रोहतास, पटना, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, समस्तीपुर, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया और कटिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा : 18
लोजपा : 4
रालोसपा : 2

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें