स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र में 'हम' की गरीब स्वाभिमान आमसभा को शनिवार को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीब हित में काम करने लगा, तो हमें नीतीश कुमार ने सीएम पद से हटा दिया। वे कमीशनखोरों, दलालों व रिश्वतखोरों से घिरे रहते हैं। इनलोगों के द्वारा कान फूंकने के कारण ही उन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया। वे गरीबों को दलित और महादलित में बांटकर अंग्रेजों जैसा 'फूट डालो और शासन करो' वाली नीति अपनाई, ताकि उनकी सत्ता बनी रहे।
मांझी ने कहा, 'मैंने केवल 13 दिन ही स्वच्छंद रूप से काम किया। इन दिनों के गरीब हित वाले कामों को देखकर नीतीश की जलन सातवें आसमान पर चली गयी। अगर हमें 13 माह का भी स्वच्छंद समय मिलता तो विकास के मामले में हम महान शासक शेरशाह सूरी को भी पीछे छोड़ देते।'
नीतीश कुमार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि अपने को पाक साफ बताने वाले सीएम ने स्टीमेट घोटाले में 120 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। वहीं दूसरी ओर, लालू प्रसाद पर भी जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति की हत्या नीतीश कुमार ने ही की थी। आज उसी दमनकारी को अपनी गोद में बिठा लिये हैं।
अगली स्टोरी
class="fa fa-bell">ब्रेकिंग:
INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी20 और 5 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित। टी20 टीम में उमेश यादव, केएल राहुल की हुई वापसी। जसप्रीत बुमराह भी लौटे।
फूट डालो और शासन करो की नीति पर चल रहे हैं नीतीश: मांझी
लाइव हिन्दुस्तान टीम
- Last updated: Sat, 06 Jun 2015 10:33 PM IST

- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:फूट डालो और शासन करो की नीति पर चल रहे हैं नीतीश: मांझी
जरूर पढ़ें
-
RRB NTPC 2019: अगले सप्ताह जारी हो सकता है 1.3 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन
-
Pulwama Terror Attack: शिखर धवन ने शेयर किया इमोशनल VIDEO, लिखा ये भावुक संदेश
-
जया एकादशी व्रत 2019 : आज आर्द्रा नक्षत्र-प्रीति योग के अद्भुत संयोग, इस विधि से करें पूजा
-
RRB Group D result: कभी भी जारी हो सकता है आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट
-
जया एकादशी व्रत 2019 : आज करें यह महाउपाय, दूर होंगी रास्ते में आने वाली सभी बाधाएं
-
Pulwama Terror Attack: शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला
-
India vs Australia: दिनेश कार्तिक ODI से हुए बाहर, BCCI पर बरसे फैन्स
-
पुलवामा अटैक: नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कपिल के फैन्स का फूटा गुस्सा, कहा- शो से बाहर करो
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
बांग्लादेश226/10(49.4)
vs
न्यूजीलैंड229/2(36.1)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकटों से हराया
Sat, 16 Feb 2019 03:30 AM IST
मैच 4
आयरलैंड180/7(20.0)
vs
स्कॉटलैंड181/4(18.3)
स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को 6 विकटों से हराया
Fri, 15 Feb 2019 03:15 PM IST
दूसरा सेमीफाइनल
सिडनी सिक्सर्स180/3(20.0)
vs
मेलबर्न रेनेगेड्स184/7(19.5)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 3 विकटों से हराया
Fri, 15 Feb 2019 02:10 PM IST
मैच 3
ओमान166/4(20.0)
vs
नीदरलैंड167/2(18.5)
नीदरलैंड ने ओमान को 8 विकटों से हराया
Fri, 15 Feb 2019 10:45 AM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड
vs
बांग्लादेश
यूनिवर्सिटी ओवल , डुनेडिन
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज
vs
इंग्लैंड
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
दूसरा टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका
vs
श्रीलंका
सेंट जोर्ज़ पार्क, पोर्ट एलिज़ाबेथ (द.अफ्रिका)
Thu, 21 Feb 2019 01:30 PM IST